सरदारपुर – त्योहारों को देखते हुए पुलिस की सोशल मीडिया सेल लगातार कर रही मॉनिटरिंग,अफवाह फैलाने वालों पर रखी जा रही नजर

सरदारपुर। आगामी त्योहारों को देखते हुये इन दिनो पुलिस की सोशल मीडिया सेल सक्रियता के साथ मॉनिटरिंग कर रहे है। दरअसल पिछले दिनो पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ओर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डाॅ. इंद्रजीत बाकलवार के दिशा निर्देशो के पालन में आगामी त्यौहारों को लेकर अनुभाग सरदारपुर के सभी थानों सरदारपुर, राजगढ़, अमझेरा, राजोद पर थानों की टीम द्वारा आगामी त्योहारों को लेकर सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वाले, साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाडने वाले असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जाकर लगातार मानीटरिंग की जा रही है।

एसडीओपी आशुतोष पटेल ने जानकारी देते हुये बताया की सोशल मीडिया सेल लगातार मानिटरीग कर रहे है। व्हाट्अप ग्रुप के सभी ग्रुप एडमिन सावधान एवं सजग रहें यदि किसी भी व्हाट्अप ग्रुप पर कोई अफवाह फैलाई जाती है या धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास किया जाता है तो सबंधित ग्रुप एडमिन प्राथमिक रुप से जिम्मेदार होंगे।

सोशल मीडिया पर चलाई जाने वाली तथ्यहीन खबरों,भ्रामक एंव गलत जानकारी को बिना सत्यापित किये फारवर्ड/ट्वीट/रीट्वीट/कमेन्ट ना करें। एसडीओपी पटेल ने बताया की कोई भी व्यक्ति ना तो स्वंय किसी अफवाह का हिस्सा बने एवं यदि आपकी जानकारी मे कोई भी अफवाह, भ्रामक जानकारी आती है तो सबंधित थाने को त्वरित रुप से सूचना उपलब्ध कराए। सोशल मीडिया सेल के माध्यम से अनुभाग क्षैत्र के सभी व्हाट्अप ग्रुप, फेसबुक, ट्विटर एंव इंस्टाग्राम पर कड़ी नजर रखी जा रही है।

एसडीओपी पटेल ने सभी से अनुरोध एंव अपील है कि शासन द्वारा जारी निर्धारित दिशा निर्देशो का पालन करते हुए एवं साम्प्रदायिक सौहार्द बनाये रखते हुवे सभी त्योहारों का आयोजन करे एवं त्यौहारो का हिस्सा बने।

Facebook
Twitter
WhatsApp

यह भी पढ़ें I

error: Content is protected !!