सरदारपुर – पुलिस विभाग में हुआ फेरबदल, थाना राजगढ़ तथा चौकी रिंगनोद, दसई, केशवी एवं तिरला के प्रभारियों को बदला, एसपी ने जारी किया आदेश

सरदारपुर। अनुभाग क्षेत्र सरदारपुर में पुलिस विभाग में फेरबदल हुआ है। धार एसपी मनोज कुमार सिंह ने राजगढ़ थाना तथा चौकी रिंगनोद, दसई, केशवी एवं तिरला के प्रभारियों को बदला है। बीती रात्रि जारी एसपी मनोज कुमार सिंह द्वारा जारी ओदश के अनुसार प्रशासनिक कार्य सुविधा की दृष्टि से राजगढ़ थाना प्रभारी संजय रावत को रक्षित केंद्र धार अटैच करते हुए उनके स्थान पर बदनावर थाना प्रभारी दीपक चौहान को पदस्थ किया है।

वहीं दसई चौकी प्रभारी उप निरीक्षक रमेशचंद्र डामोर को चौकी प्रभारी केशवी, चौकी प्रभारी रिंगनोद उप निरीक्षक जगदीश चंद्र निनामा को चौकी प्रभारी जीराबाद, उप निरीक्षक गुलाब सिंह भयडिया को थाना मनावर से चौकी प्रभारी रिंगनोद, कार्यवाहक सहायक उप निरीक्षक सैयद एहमद अली को थाना यातायात से चौकी प्रभारी तिरला तथा चौकी प्रभारी तीरला कार्यवाहक सहायक उपनिरीक्षक कालूसिंह बामनिया को थाना तीरला, थाना सेक्टर एक पीथमपुर उप निरीक्षक ओमप्रकाश बरोनिया को चौकी प्रभारी दसई पदस्थ किया गया है। 

Leave a Comment

error: Content is protected !!