सरदारपुर – कंटेनर में फिनाइल की आड़ में हो रही थी अवैध शराब परिवहन, सरदारपुर पुलिस ने की कार्रवाई, 34 लाख से अधिक की शराब जप्त

सरदारपुर। पुलिस ने अवैध शराब से भरे कंटेनर को पकड़ा है। कंटेनर में फिनाइल की आड़ में 417 पेटी अंग्रेजी शराब की परिवहन की जा रही थी। पुलिस ने 34 लाख 2 हजार 720 रूपए की शराब तथा कंटेनर, फिनाइल एवं एक मोबाइल जप्त किया है।

सरदारपुर थाना प्रभारी प्रदीप खन्ना ने बताय धार एसपी मनोज कुमार सिंह एवं एडिशनल एसपी गितेश कुमार गर्ग एवं सरदारपुर एसडीओपी विश्वदीप सिंह परिहार के मार्गदर्शन में अवैध शराब को पकड़ने का अभियान चलाया जा रहा है। मुखबिर से सूचना मिली कि बदनावर सरदारपुर रोड बडवैली फाटे पर एक कंटेनर क्रमांक एमपी 13 एच 1941 खडा है। वह बदनावर की और से आकर टांडा की और जाने वाला है।

सरदारपुर पुलिस मौके पर पहुंची जहां आस पास तलाश करने पर काले रंग की स्कार्पियो गाडी पुलिस को देखकर एक व्यक्ति को गाडी में बैठाकर भाग गई। मुखबीर से यह भी सुचना मिली कि कटेंनर ड्रायवर प्रकाश पिता रोकडिया निवासी अवास्या फलिया बडा भावटा थाना आजदनगर (भाबरा) पुलिस को देखकर सौरभ निवासी टांडा बैठाकर भाग गया है। मौके पर खडे कंटेनर को विधिवत कार्यवाही हेतु थाना परिसर लाया गया। जहां कंटेनर को खोलने पर अंदर से फिनाइल एवं शराब के कार्टून भरे पाए गए। कंटेनर में 100 पेटी फिनाईल जिसकी अनुमानित किस्मत 24 हजार रुपए जप्त किए है। साथ ही 417 पेटी अवैध शराब कीमत करीब 34 लाख 2 हजार 720 रूपए जप्त की है। जप्त कंटेनर की तलाशी में एक मोबाइल फोन भी जप्त किया गया है।

पुलिस ने सौरभ निवासी टांडा तथा चालक प्रकाश पिता रोकडिया के विरुद्ध आबकारी एक्ट में प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी प्रदीप खन्ना, उप निरीक्षक नवल सिंह बघेल स जगदीश निनामा, महेश खीमुर, प्रधान आरक्षक दिनेश, प्रताप डोडियार, हरिशंकर बघेल, राजू सिंह पंवार का योगदान रहा।

Leave a Comment

error: Content is protected !!