सरदारपुर। पुलिस थाना राजोद में पदस्थ सब इंस्पेक्टर विक्रमसिंह देवड़ा को सोमवार को लोकायुक्त पुलिस ने 10 हजार रिश्वत लेते रंगेहाथों पकड़ा हैं। दरअलस राजोद थाना अंतर्गत ग्राम अकोलिया में मुन्नालाल राठौड़ का अपने भाई से जमीन विवाद चल रहा था।
उक्त मामले में राजोद थाने के एसआई विक्रम देवड़ा द्वारा 15 हजार रुपए के रिश्वत की मांग की जा रही थी। फरियादी द्वारा 12 हजार रुपए में मामले को निपटाने का कहा गया। फरियादी मुन्नालाल राठौड़ व जीवन द्वारा सोमवार को एसआई विक्रम देवड़ा को दलाल अंबाराम सिंगार के माध्यम से 10 हजार की रिश्वत लेते राजोद थाने में लोकायुक्त पुलिस द्वारा रंगेहाथ पकड़ा गया।

लोकायुक्त निरीक्षक प्रतिमा तोमर ने बताया कि फरियादी मुन्नालाल राठौड़ और जीवन राठौड़ से जमीन विवाद के मामले में जमानत एवं ट्रैक्टर छोड़ने के एवज में 12 हजार रुपए रिश्वत की मांग की गई थी। लोकायुक्त द्वारा उक्त मामले को सत्यापन कर ट्रैप दल का गठन किया गया। जिंसके बाद कार्रवाई की गई। फरियादी द्वारा पूर्व में 2000 रुपए में ट्रैपिंग में दिए गए थे।


















