सरदारपुर। राजोद थाना पुलिस ने गांजे के विरूद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए खेत में मक्का व अदरक के बीच लगा रखे करीब 10 लाख रुपये के गांजे के पौधे जप्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार है।
धार एसपी मनोज कुमार सिंह के निर्देश पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इन्द्रजीत बाकलवार तथा सरदारपुर एसडीओपी आशुतोष पटेल के मार्गदर्शन में राजोद थाना पुलिस की टीम द्वारा शनिवार को मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर ग्राम हनुमन्त्या साजोद में आरोपी छगन पिता भागीरथ निवासी ग्राम गोंदीखेड़ा ठाकुर के खेत में दबिश देकर गांजे के पौधे बरामद किए गए।
थाना प्रभारी हिरूसिह रावत ने बताया कि खेत में लगी मक्का व अदरक की फसल के बीच में गांजे के पौधे उगाए गए थे। यहां से गांजे के कुल 160 नग हरे पौधें, कुल वजन 210 किलोग्राम एवं कीमत करीब दस लाख रूपये के जप्त कर आरोपी छगन के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया हैं।
कार्रवाई में उप निरीक्षक विक्रमसिंह देवड़ा, सहायक उप निरीक्षक पीएस डामोर, रमेशचन्द्र भाभर, आरक्षक मोहित सेन, रोहित नागर, मेहन्द्रसिंह वसुनिया, रितेंद्र राजवात, हीना खराड़ी, सैनिक प्रकाश बैरागी का योगदान रहा है।