सरदारपुर। रोगी कल्याण समिति की बैठक सोमवार को विधायक प्रताप ग्रेवाल की अध्यक्षता में एसडीएम कार्यालय पर संपन्न हुई। बैठक में विभिन्न प्रकार की समस्याए सामने आई। रोगी कल्याण समिति, जन सहयोग एवं विभाग स्तर से समस्या का समाधान करने का प्रस्ताव पास हुआ। बैठक पश्चात सिविल हॉस्पिटल के निर्माणधीन भवन का विधायक ग्रेवाल ने अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया।
बैठक में बीएमओ डॉ शीला मुजाल्दा, जिला परिवार कल्याण अधिकारी सुधीर मोदी आदि ने विधायक प्रताप ग्रेवाल एवं एसडीएम मेघा पंवार का पुष्पमाला से स्वागत किया। डॉ मुजाल्दा द्वारा गत बैठक के पालन प्रतिवेदन का वाचन करते हुए गतवर्ष की आय व्यय का विवरण प्रस्तुत किया।
बैठक में विधायक ग्रेवाल ने पूछा कि सरदारपुर अस्पताल को अब तक दान स्वरूप मिलि सामग्री, रात्रि के दौरान तैनात डाक्टर एवं स्टाफ के संबंध में जानकारी लेकर निर्देश दिए कि दानदाताओं एवं रात्रि में तैनात डाक्टर एवं स्टाफ की जानकारी अस्पताल परिसर में अंकित हो जिससे रात्रि के समय आने वाले मरीजों को समय पर सुविधा मिल सके। रात्रि में अक्सर बहार से आने वाले मरीजों को दवाई के लिए परेशानी उठानी पड़ती है। शीघ्र मेडिकल संचालकों से समन्वय बनाकर बारी-बारी से रात्रि में मेडिकल चालू रखे जिससे बहार से आने वाले मरीज एवं उनके परिजनों को सुविधा उपलब्ध हो। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दसई में दो वर्ष पूर्व से एक्सरे मशीन उपलब्ध होने के बावजूद प्रारंभ नहीं होने से विधायक ने नाराज़गी ज़ाहिर करते हुए एक्सरे मशीन को शीघ्र चालू कराने की बात कही।
बरमण्डल अस्पताल की जमीन पर अतिक्रमण होने से तार फेंसिंग करने में समस्या। राजगढ़ अस्पताल परिसर से गुजर रहे विद्युत के तार एवं बारिश के समय परिसर में पानी अधिक मात्रा में भराने सहित अन्य केंद्रो पर चिकित्सक भवन, बाउंड्री वॉल, स्टाफ की कमी सहित अन्य समस्याओं को अमझेरा, बांदेडी, दसर्ई, बरमंडल, राजगढ़ एवं रिंगनोद के चिकित्सको द्वारा अवगत करवाया गया।
सिविल हॉस्पिटल सरदारपुर पर महिला चिकित्सक, शव वाहन, शव रखने के लिए फ्रिज आदि समस्याओं को लेकर सदस्यों द्वारा बैठक में बात रखी। सिविल हॉस्पिटल सरदारपुर सहित क्षेत्र के अस्पतालों में खासकर ड्रेसर के पद रिक्त होने से गंभीर समस्या सामने आने से विधायक द्वारा जिले से आए डा मोदी से समस्या का समाधान करवाने की बात कही। डॉ मोदी ने वरिष्ठ अधिकारी को अवगत करवा कर समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया। बैठक वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. एमएल जेन, कार्यक्रम प्रबंधक राजु गाडरियां, चिकित्सकगण, समिति सदस्य, अस्पताल स्टाफ उपस्थित था।
बीएमओ डॉ शीला मुजाल्दा ने बताया कि डॉ. कुलथीया एवं डॉ. सतपुडा सोनोग्राफी के लिए डिप्लोमा करके आए हैं। शीघ्र दोनों डाक्टरो का पंजीयन करवा कर सोनोग्राफी मशीन प्रारंभ की जाएगी।