सरदारपुर – ब्लॉक की 383 प्राथमिक विद्यालय में FLN मेला हुआ आयोजित, विकासखंड शिक्षा अधिकारी लाभु चारण ने ग्राम बरमंडल में किया शुभारंभ

सरदारपुर। मध्यप्रदेश शासन के मिशन अंकुर को बढ़ावा देने के लिए कलेक्टर प्रियंक मिश्रा के निर्देशानुसार सरदारपुर ब्लाक के 383 प्राथमिक विद्यालयो मे एफएलएन मेला आयोजित हुआ। विद्यालयो मे टेबल लगाकर प्रत्येक गतिविधियो के 06 स्टाल लगाए गए।

वही ग्राम बरमंडल में जनशिक्षा केंद्र अंतर्गत शासकीय माध्यमिक विद्यालय पडूनीकला में आयोजित एफएलएन मेले का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी सरदारपुर लाभु चारण द्वारा किया गया। इस दौरान खंड शिक्षा अधिकारी तथा पप्पालाल पटेल व प्राचार्य यशवंत सोलंकी द्वारा सरस्वती माता पूजन कर फीता काटा गया। वही बच्चों की विभिन्न दक्षता का परीक्षण अलग अलग स्टाल पर विकास खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा किया गया। इस अवसर पर जनशिक्षक हरीश मारू, शिवनारायण मारू, अनिल जायसवाल, फूलचंद मारु, मुन्नालाल मारु, दिनेश डामर, मोडिराम जाट सहित अन्य उपस्थित रहे।

दरअसल नई शिक्षा नीति के तहत मध्यप्रदेश शासन का महत्वाकांक्षी मिशन अंकुर के तहत शूक्रवार को प्राथमिक विद्यालय के कक्षा 01 व 02 के छात्रो का एफएलएन मेला आयोजित किया गया है।इसमे छात्रो मे मूलभूत साक्षारता और संख्यात्मक ज्ञान के आधार पर नन्हे छात्रो के शारीरिक विकास के लिए रस्सी कूद, दोड़, जम्प की गतिविधियां करवाई गई।बौद्धिक विकास बढ़ाने के लिए फल, सब्जी, अनाज आदि के स्टाल लगाकर पहचान करवाई गई। गणित विषय मे अंको की पहचान जोड़ घटाव के लिए ककड़, पत्थर , फ्लेश कार्ड आदि से गतिविधियां करवाई गई।इसी प्रकार बच्चो का कोना, भाषा ज्ञान, चित्रकला आदि गतिविधियां मेले मे करवाकर उनके शैक्षणिक विकास की गति को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहित किया गया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!