सरदारपुर – तहसीलदार व बीआरसी ने विभिन्न स्कूलों का किया औचक निरीक्षण, खमालिया में प्राथमिक स्कूल के ताले लटके मिले, कारण बताओ सूचना पत्र जारी

सरदारपुर। तहसीलदार मुकेश बामनिया ने सरदारपुर विकासखंड के संकुल केंद्र दत्तीगांव के शासकीय विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। तहसीलदार ने एकीकृत हायर सेकेंडरी दत्तीगांव, प्राथमिक विद्यालय विजयगढ़ एवं नया खेड़ा का अवलोकन किया गया।

अवलोकन के दौरान उपस्थित शिक्षक एवं छात्रों से चर्चा की एवं मध्याह्न भोजन से संबंधित विषयों का अवलोकन कर प्रधान पाठकों को सुव्यवस्थित संचालन हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही विद्यालय में विद्यार्थियों की उपस्थिति बढ़ाने तथा मध्याह्न भोजन समूह को मीनू अनुसार भोजन प्रदान करने के निर्देश दिए। अवलोकन के दौरान विकासखंड स्त्रोत समन्वयक बीएस भंवर एवं प्राचार्य रमेश निनामा उपस्थित रहे।

इधर, सरदारपुर विकासखंड स्त्रोत समन्वयक बीएस भंवर एवं बीएसी द्वारा प्राथमिक विद्यालय खामलिया का निरीक्षण किया गया। जिसमें विद्यालय में ताले लटके मिले। विद्यालय में 109 छात्र-छात्राएं दर्ज हैं एवं चार शिक्षक-शिक्षिकाएं पदस्थ हैं। इस पर संस्था प्रधान को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया। बीआरसी ने कहा कि यदि कारण बताओ सूचना पत्र का उत्तर समाधान कारक नहीं पाया जाता है तो पदस्थ समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं पर उचित कार्यवाही की जावेगी।

Facebook
Twitter
WhatsApp
[the_ad id="80502"]

लेटेस्ट न्यूज़

[the_ad id="80502"]

Related Post

error: Content is protected !!