ब्रेकिंग

सरदारपुर – एसडीएम कार्यालय पर शांति समिति की बैठक हुई संपन्न, SDM व SDOP ने गणेश उत्सव के आयोजकों से कहा – DJ पूर्णतः रहेगा प्रतिबंधित

सरदारपुर। आगामी त्यौहारो के मद्देनजर एसडीएम कार्यालय पर एसडीएम मेघा पंवार एवं एसडीओपी आशुतोष पटेल ने शांति समिती की बैठक ली। इस दौरान अधिकारियों ने त्यौहारो को शांतिपुर्ण तरीके से सौहार्द पूर्वक वातावरण मे मनाने की अपील की। इस दौरान तहसीलदार मुकेश बामनिया, थाना प्रभारी सरदारपुर प्रदीप खन्ना, थाना प्रभारी राजगढ़ संजय रावत सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

डीजे रहेगा पूर्ण रूप से प्रतिबंधित –

बैठक में अधिकारीयो ने सार्वजनिक गणेश उत्सव समिती के आयोजको से कहा की वे पांडाल वाटर प्रूफ लगावे तथा रात्रि मे सुरक्षा की दृष्टि से एक व्यक्ति पांडाल मे रहे। वही आयोजन के दौरान डीजे पुर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा। इसका उपयोग करने पर उसके आयोजको के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी। वही गणेश प्रतिमाओ का विसर्जन इधर-उधर न कर प्रतिमा विसर्जन के लिये बनाये जाने वाले कुंडो मे ही किया जाए।

चल समारोह निकालने के लिये पहले विधिवत अनुमति ले वही समारोह अपने निर्धारित समय में ही पूर्ण करे। साथ ही चल समारोह मे शराबी व्यक्ति तथा बच्चो को शामिल ना करें। अधिकारीयो ने बैठक में यह भी बताया की सोेशल मिडीया पर किसी भी प्रकार की अफवाहे ना फैलाए तथा आयोजनों के दौरान भड़काऊ गीत न बजाये।

प्रतिमा विसर्जन के लिए बच्चों को ना भेजें –
एसडीओपी आशुतोष पटेल ने बैठक में बताया की संपूर्ण तहसील क्षैत्र में आगामी त्यौहारो को लेकर पुलिस प्रशासन सतर्क है। सभी लोगो से शांतिपुर्ण व सौहार्द के साथ त्यौहार मनाने की अपील की गई है। वही आपने जनता से कहा की बारिश का समय है नदी नाले उफान पर है ऐसे विसर्जन के दौरान बच्चो को नदी तालाबो पर न भेजे बल्कि प्रतिमा विसर्जन के लिये बनाये गये कुंड मे ही प्रतिमा का विसर्जन करे।

Facebook
Twitter
WhatsApp

लेटेस्ट न्यूज़

Related Post

error: Content is protected !!