सरदारपुर – एसडीएम मेघा पँवार ने लोकसभा चुनाव हेतु निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों की ली बैठक, कहा – अपने कार्यो को जिम्मेदारी से करें

सरदारपुर। लोकसभा निर्वाचन की तैयारी को लेकर सरदारपुर में एसडीएम कार्यालय के सभाकक्ष में विधानसभा क्षेत्र सरदारपुर के निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी की एसडीएम मेघा पँवार ने बैठक ली। एसडीएम ने बैठक में सेक्टर अधिकारी एवं नोडल अधिकारियों के विभिन्न कार्यों को अपने साथियों से समन्वय बनाकर मुस्तैदी से निभाने को लेकर बैठक में दिए निर्देश। एसडीएम ने सेक्टर अधिकारियों से कहा कि वे अपने सेक्टर में नियमित रूप से सतत भ्रमण कर मतदान केंद्रों की स्थिति देखें ताकि मतदान केंद्र पर किसी असुविधा का सामना न करना पड़े।

इस संबंध में मतदान केंद्र पर आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाए। नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वह अपने कार्य को तत्परता और निष्पक्षता और पारदर्शिता के साथ भली प्रकार से अंजाम दें।


ट्रेनिंग, कानून व्यवस्था, सामग्री प्राप्ति व वितरण, मैनेजमेंट पावर, कम्युनिकेशनव प्लान, व्यय प्रबंधन, बैलेट पेपर, पोस्टल बैलेट, ईडीसी, आईटी सेल, मीडिया सेल, कंप्लेंट रेडेसल, स्वीप प्लान, वीडियोग्राफी, फोल्डर, सिंगल विंडो, मानदेय एवं पीडब्लयूडी वोटर्स के नोडल अधिकारी सतर्क एवं सजग रहकर अपने कार्य को करें।

बैठक में तहसीलदार मुकेश बामनिया, नायब तहसीलदार पंकज यादव, जनपद सीईओ प्रभात कुमार द्विवेदी, सुनील कुमार ओस्तवाल खंड शिक्षा अधिकारी सरदारपुर , यशवंत शुक्ला सीएमओ नगर परिषद सरदारपुर, लक्ष्मी नारायण राठौर एसडीओ पीडब्ल्यूडी सहित नोडल, सहायक नोडल अधिकारी , सेक्टर अधिकारी- कर्मचारी मौजूद रहे। उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी अश्विनी दीक्षित ने दी।

Facebook
Twitter
WhatsApp

यह भी पढ़ें I

error: Content is protected !!