सरदारपुर। जनता और पुलिस के बींच के संबधो को और बेहतर बनाने की दिशा में नवागत एसडीओपी विश्वदीप सिंह परिहार नए साल में नई पहल करने जा रहें है। साथ ही सायबर ठगी से ग्रामीणों क्षेत्रों के लोगों को बचाने के लिए संवाद की पहल भी उनकी और से होगी। साथ ही ग्रामीणों की शिकायतों पर त्वरित निराकरण की दिशा में भी कार्य करने वाले हैं।
थाना प्रभारियों को दिए निर्देश –
सरदारपुर एसडीओपी विश्वदीप सिंह परिहार ने कहा कि एक माह के दौरान सरदारपुर अनुभाग क्षेत्र का भ्रमण कर यहां की भौगोलिक स्थिति से वाकिफ़ हो चुका हूं। ग्रामीणों की त्वरित सुनवाई हो तथा उनका समय ओर धन की बचत को उसको लेकर सभी थाना प्रभारियों को विशेष निर्देश दिए हैं कि थाने पर आने वाले प्रत्येक ग्रामीण की समस्या को गंभीरता से सुनकर उसका त्वरित निराकरण किया जाए।
एसडीओपी परिहार ने कहा कि ग्रामीणों की थानों पर सुनवाई नहीं होने पर वे तहसील मुख्यालय का रुख करते हैं, अगर उनकी सुनवाई थानों पर ही होगी तो समय के साथ धन की भी बचत होगी। इसको लेकर सरदारपुर अनुभाग के सभी थानों के जिम्मेदारों से लगातार संवाद कर रहे है ताकि ग्रामीणों समस्या एवं परेशानियों का पता लग सकें।
साइबर से ठगी से बचाने के लिए ग्रामीणों से करेंगे संवाद –
एसडीओपी परिहार ने कहा कि साइबर फ्रॉड वर्तमान में सबसे गंभीर अपराध हैं। जरा सी चूक से आम आदमी के जीवन भर की कमाई ठगोरे पलभर में साफ कर देते है। सायबर अपराधियों का नेटवर्क काफी बड़ा हैं। इसी के कारण ऐसी वारदात में शामिल अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ती हैं। ग्रामीणों को सायबर ठगी से बचाने के लिए आने वाले दिनों में धार एसपी मनोज कुमार सिंह के निर्देश पर ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यशाला आयोजित कर लोगो को सायबर ठगी से किस तरह से बचा जा सकता है इसकी जानकारी दी जाएगी।
एसडीओपी परिहार ने कहा कि आने वाले दिनों में ग्रामीण अंचल की स्कूलों में भी सायबर से बचने के तरीके बताए जाएंगे। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि मोबाइल पर मैसेज या वाट्सअप से कोई भी लिंक आये उसे ओपन नही करें। अनजानी लिंक ओपन करते ही सायबर ठग आपके मोबाइल को कंट्रोल कर लेंगे तथा आप ठगी के शिकार हो जाएंगे।