सरदारपुर। श्रीराम नवमी के पावन अवसर पर नगर परिषद सरदारपुर द्वारा सरदारपुरा चोराहा का नामकरण करते हुए श्रीराम चोराहा किया। कार्यक्रम के प्रारंभ में विधायक प्रताप ग्रेवाल, अध्यक्ष प्रतिनिधी अर्पित ग्रेवाल, उपाध्यक्ष शैलेन्द्र चोहान सहित पार्षदो एवं गणमान्य नागरिको द्वारा प्रभु श्रीराम का पूजन अर्चन किया गया। इसके पश्चात श्रीराम चोराहा के साईन बोर्ड का अनावरण किया गया।
विधायक प्रताप ग्रेवाल ने कहा कि नगर परिषद द्वारा राम नवमी के पावन अवसर पर सरदारपुरा चोराहा का नामकरण करते हुए श्रीराम चोराहा किया है इसके लिए नगर परिषद् बधाई की पात्र है।
इस अवसर पर वरिष्ठ पार्षद संजय जायसवाल, दिनेश यादव, रोमा धर्मेन्द्र मण्डलोई, ज्योति युवराज पंवार, भाजपा मण्डल अध्यक्ष ओंकारलाल जाट, पार्षद प्रतिनिधी परवेज लोदी, रामेश्वर मारू, पूर्व पार्षद गोविन्द मारू, अभिभाषक संघ अध्यक्ष कमलकिशोर वैष्णव, वरिष्ठ अभिभाषक बीजे उपाध्याय, भूपेन्द्र जोशी, मनोहर चौधरी, कैलाश गुगावण, तोलाराम गुगावण, शैतानसिंह चोहान, आंशु शर्मा, नारायण श्रीकार, ओमप्रकाश शर्मा, अश्विन चतुर्वेदी, अंश मिश्रा, सतीश जोशी आदि उपस्थित रहे।