सरदारपुर – नियमित शिक्षक संवर्ग की विभिन्न मांगों को लेकर ट्राइबल वेल्फेयर टीचर एसोसिऐशन ने बीईओ को सौपा ज्ञापन

सरदारपुर। ट्राइबल वेल्फेयर टीचर एसोसिऐशन सरदारपुर द्वारा नियमित शिक्षक संवर्ग में भुगतान विसंगति को लेकर आक्रोश जताते हुए प्रमुख समस्याओं के निराकारण हेतु सरदारपुर में बीईओ कार्यालय पर बीईओ सुनील कुमार ओस्तवाल को सहायक आयुक्त के नाम ज्ञापन सौपा गया।

जिसमें शिक्षको को दीपावली के पुर्व वेतन भुगतान करने, 9 शिक्षको का अगस्त माह 2024 का वेतन भुगतान किए जाने, 8 माह का दिव्यांग कर्मचारियों का दिवायंग भत्ता भुगतान करने, DA एरियर की शेष 2 किश्त का भुगतान किए जाने, क्रमोन्नति एरियर में शेष रहे कर्मचारियो भुगतान शीघ्र किए जाने, नवीन शिक्षण संवर्ग को नियमानुसार बढ़े हुए वेतन का भुगतान किए जाने सहित विभिन्न मांगे रखी गई।

ज्ञापन का वाचन ट्राइबल वेल्फेयर टीचर एसोसिऐशन के प्रांत महा सचिव गौरव निगवाल ने किया। इस दौरान प्रांत महा सचिव डॉ. शिरीन कुरैशी, जिला प्रतिनिधि राजपाल सिंह राठौर, कुंदन मारू, अरविंद भावसार, महेश पाटीदार, बालाराम जाट, सुजान दांगी, गोवर्धन खराड़ी, खेमराज मावी, गंभीर गोयल, महिला प्रतिनिधि आशा वेष्णव , दिपिका राठौर, वर्षा पंवार, मनीला ग्रेवाल , नीतू निनामा, केसर भाभर सहित अन्य उपस्थित रहे।