ब्रेकिंग

सरदारपुर – धोलाहनुमान के जंगलों में ड्रोन की मदद से अवैध शराब के ठिकाने पर पहुंची पुलिस, 102 पेटी बीयर जप्त, तीन आरोपियों पर प्रकरण दर्ज

सरदारपुर। ग्राम धोलाहनुमान के जंगल में छिपाकर रखी गई अवैध शराब की पेटियों को पुलिस टीम ने जब्त किया है। जिस स्थान पर शराब का संग्रहण करके रखा गया था, वहां तक पहुंचने के लिए पुलिस ने ड्रोन का सहारा लिया। पुलिस ने जंगल में ड्रोन उडाया तब मालूम हुआ कि जंगल के बयडे में 102 पेटी बीयर की रखी हुई हैं, पुलिस मौके पर पहुंची व पंचनामा बनाते हुए तीन लाख 67 हजार रुपए कीमत की शराब को जप्‍त किया गया। जंगल में पुलिस की हलचल को देखकर तीन आरोपी वाहन क्रमांक एमपी-14 सीसी-0811 में बैठकर फरार हो गए हैं, जिनकी तलाश को लेकर टीम गठित की गई है।

शराब जब्त करने की कार्यवाही थाना प्रभारी अमझेरा रविन्द्र कुमार बारिया, उप निरीक्षक नरबदसिंह ठाकुर तथा तोसिफ अली, प्रधान आरक्षक रामकृष्ण गामड, आरक्षक रागोपाल बैरागी द्वारा की गई है।

दरअसल प्रतिमाह होने वाली मासिक समीक्षा बैठक में एसपी ने अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के निर्देश दिए थे, इसी कड़ी में अमझेरा पुलिस टीम को सूचना मिली कि जिले के कुख्यात क्षेत्र जामंदा-भूतिया के समीप ग्राम धोलाहनुमान क्षेत्र में शराब की पेटियों को कुछ लोगों ने छुपाकर रखा है। सूचना के आधार पर थाना प्रभारी रविंद्र बारिया पुलिसबल को लेकर मौके पर पहुंची, पहाड़ी क्षेत्र के साथ जंगल का इलाका होने के कारण आसपास के दो थानों का अतिरिक्त बल भी जंगल में बुलाया गया।

एसडीओपी विश्वदीप सिंह परिहार सहित तीन थाना प्रभारियों व 60 के पुलिसबल ने जंगल में सर्चिंग शुरु की गई, दो घंटे तक तलाश के बावजूद शराब की पेटियां नहीं मिली। जिसके बाद पुलिस ने ड्रोन का सहारा लिया तो बीयर की पेटियां पुलिस को नजर आई।

थाना प्रभारी बारिया के अनुसार बयडे पर रखी शराब के आसपास मे रमेश, सकरु व गंगाराम नाम के व्यक्ति खड़े थे। साथ महिंद्रा कंपनी की कार खड़ी थी, पुलिस कि हलचल देखकर व पकड़ने का प्रयास करने पर तीनो कार में बैठकर वहाँ से फरार हो गये। कार्यवाही के दौरान पुलिस ने कुल 102 पेटी बीयर की जप्‍त की है। आरोपी रमेश पिता शेर सिंह निवासी धोलाहनुमान, सकरु पिता मगन निवासी धामाखेडी व गंगाराम निवासी करचट के खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा में प्रकरण दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।

Facebook
Twitter
WhatsApp

लेटेस्ट न्यूज़

Related Post

error: Content is protected !!