सरदारपुर – खाकरोड़ में युवक व नाबालिक युवती के शव मिलने के मामले में युवक के परिजनों ने एसपी को दिया आवेदन, हत्या की शंका जाहिर करते हुए निष्पक्ष जांच की रखी मांग

सरदारपुर। अमझेरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खाकरोड में तीन दिन से लापता ग्राम ग्वाल मगरी निवासी युवक एवं नाबालिक युवती का शव बुधवार शाम को कुए में मिला था। दोनों के शव रस्सी बंधे हुए थे। इस मामले में युवक के परिजनों ने धार में एसपी मनोज कुमार सिंह को आवेदन देकर हत्या की शंका जाहिर करते हुए मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है।

दरअसल अमझेरा थाने के ग्राम खाकरोड में बुधवार को जंगल में बकरी चराने गई बालिका ने कुए में दो शव देखें थे। पुलिस ने दोनों के शव को बाहर निकाला जिनकी पहचान ग्राम ग्वालमगरी निवासी 20 वर्षीय युवक गोकुल पिता आसाराम तथा उसी गांव की नाबालिक युवती के रूप में हुई। युवती के परिजनों द्वारा अमझेरा थाने पर गुमसुदगी दर्ज करवाई थी। दोनों के शवों का पीएम कर बुधवार रात्रि में ही परिजनों के सुपुर्द किया गया। वही इस मामले में गुरुवार को युवक के परिजनों ने धार में एसपी को आवेदन दिया है।

युवक के परिजनों द्वारा दिए गए आवेदन में बताया कि मृतक गोकुल गुजरात मजदूरी के लिए गया था। दिनांक 20 मार्च को गुजरात से घर के लिए रवाना हुआ और 21 मार्च को घर आ चुका था। युवक 24 मार्च को घर पर बिना बतायें कही चला गया था, जिसकी तलाश की गई। मोबाइल पर फोन लगाने पर उसने फोन भी नहीं उठाया तथा 25 मार्च को 11 बजे मोबाइल भी बंद हो गया था। जिसकी सूचना जमाई अमरसिंह थाने पर देने गया तो पुलिस ने रिपोर्ट नहीं लिखी।

27 मार्च को सूचना मिली कि हमारा लड़का और गांव की ही लड़की दोनो मृत अवस्था में ग्राम खाकरोड के कुए में दोनो बंधी हालत में तेरते हुए पाए गए। हमको शंका है कि हमारे लडको को किन्ही अज्ञात व्यक्तियों द्वारा मारपीट कर हत्या कर दी गई हैं। क्योकि हमारे लडके के शरीर पर चोट के निशान पाए गए है। लड़के के पास जो मोबाइल था वह भी नही मिला। परिजनों द्वारा मामले की निष्पक्ष जाँच कर कार्रवाई की मांग की है।

Facebook
Twitter
WhatsApp

यह भी पढ़ें I

error: Content is protected !!