रिंगनोद। भारत माता युवा मंच समिति रिंगनोद के तत्वावधान में 12वीं तीन दिवसीय ओपन कबड्डी प्रतियोगिता का भव्य आयोजन 26 जनवरी से 28 जनवरी तक किया जाएगा।
प्रतियोगिता का आयोजन टांडा मार्ग पर स्थित गुमानपुरा फाटे के समीप कबड्डी ग्राउंड पर होगा। कबड्डी प्रतियोगिता की जानकारी देते हुए आयोजन समिति के रामू भाबर ने बताया कि प्रतियोगिता में विजेता टीम को 22 हजार 222 रुपए , उपविजेता को 11 हजार 111 रुपए, तृतीय पुरस्कार 6 हजार 666 रुपए तथा चतुर्थ पुरस्कार 3 हजार 333 रुपए नगद और शील्ड ,ट्राफी प्रदान किए जाएंगे।
इसके अलावा सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी रेडर व केचर को 2 हजार 222 रुपए साथ ही सर्वश्रेष्ठ रैफरी अंपायर को 1 हजार 500 रुपए के नगद पुरस्कार दिए जाएंगे।



















