चेतक टाइम्सदेश

देशभर में 24 घंटे में आए कोरोना के 22273 नए मामले, 6 महीने में पहली बार 300 से कम लोगों की मौत

Spread the love

नई दिल्ली। देश मे हर रोज कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। संक्रमितों की संख्या 1 करोड़ पार हो चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,01,69,118 हो गई है। पिछले 24 घंटे यानि शुक्रवार सुबह 8 बजे से लेकर शनिवार सुबह 8 बजे तक कोरोना के 22,273 नए मामले सामने आए हैं। पिछले 24 घंटों में 22,274 मरीज ठीक हुए हैं। इस दौरान 251 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है। अब तक कुल 97,40,108 मरीज ठीक हो चुके हैं. 1,47,343 लोगों की जान गई है। कोरोना के मौजूदा मामलों की संख्या 3 लाख से नीचे है। इस समय देश में 2,81,667 एक्टिव केस हैं। रिकवरी रेट की बात करें तो यह मामूली बढ़ोतरी के बाद 95.78 प्रतिशत पर पहुंच गया है। यह अब तक सबसे ज्यादा है। पॉजिटिविटी रेट 2.6 फीसदी है। डेथ रेट 1.44 प्रतिशत है। 25 दिसंबर को 8,53,527 कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए। अभी तक कुल 16,71,59,289 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।


Spread the love

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button