Homeचेतक टाइम्सMP NEWS : मुख्यमंत्री शिवराज की माफिया को चेतावनी, कहा - ...

MP NEWS : मुख्यमंत्री शिवराज की माफिया को चेतावनी, कहा – एमपी छोड़ भाग जाओ, नहीं तो जमीन में दस फीट गाड़ दूंगा

भोपाल। आजकल अपन खतरनाक मूड में हैं, गड़बड़ करने वालों को छोड़ेंगे नहीं, फारम (फॉर्म) में है मामा। एक तरफ माफिया के खिलाफ अभियान चल रहा है। मसल्स पावर (बाहुबल), रसूख का इस्तेमाल करके कहीं अवैध कब्जा कर लिया, कहीं भवन तान दिया, कहीं ड्रग माफिया… सुन लो रे मध्य प्रदेश छोड़ देना, नहीं तो जमीन में दस फीट गाड़ दूंगा, कहीं भी पता नहीं चलेगा। प्रदेश के माफिया को यह खुली चेतावनी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दी। वे शुक्रवार को होशंगाबाद जिले के माखननगर (बाबई) में आयोजित प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि वितरण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने माफिया को खुली चेतावनी देते हुए कहा कि गड़बड़ करने वालों को छोडूंगा नहीं। उनसे सख्ती से निपटा जाएगा। बाबई के बाद मुख्यमंत्री ने भोपाल में यही बातें दोहराई। इमामी गेट स्थित भाजपा जिला कार्यालय के लोकार्पण अवसर पर उन्होंने कहा कि सुशासन में यह भी आता है कि प्रदेश में गुंडों, दादाओं की नहीं चलेगी। सारे माफिया कुचलकर, हाथ, पैर, कमर तोड़कर तबाह कर दिए जाएंगे। जनता के लिए फूल सी कोमल और दुष्टों के लिए वज्र से ज्यादा कठोर है हमारी सरकार। योजनाओं का लाभ सबको मिले इसके लिए भी काम करना है। 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!