

राजोद। किसान आंदोलन के बीच आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई की जयंती सुशासन दिवस के मौके पर किसानों से सीधी बात की। इसका सीधा प्रसारण धमोरा स्थित कृषि विज्ञान केंद्र से किया गया। जिसमें केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी मौजूद रहे। इसके अलावा जैविक खेती को प्रोत्साहित करने वाले भारत भूषण भी इस कार्यक्रम में मौजूद रहे। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करीब 9 करोड़ किसानों को करीब 18 हजार करोड़ रुपये ट्रांसफर किये। इसका लाइव प्रसरण आदिम जाति सेवा केंद्र राजोद पर किया गया। इस दौरान शाखा प्रबंधक भगीरथ सेल्समैन वीर, भाजपा नेता कन्हैयालाल लाल पटेल व बड़ी संख्या में किसानों ने प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के लाइव संबोधन को सुना।