Homeचेतक टाइम्सरिंगनोद - श्री राम मंदिर निधि संग्रह अभियान समिति के तहत निकाली...

रिंगनोद – श्री राम मंदिर निधि संग्रह अभियान समिति के तहत निकाली विशाल वाहन रैली

रिंगनोद। राम मंदिर निधि संग्रह अभियान समिति के तत्वाधान में राजगढ़ खंड के प्रत्येक मंडल में विशाल वाहन रैली निकाली गई।  जय घोष के साथ रामलला के गीतों के साथ संपूर्ण हिंदू समाज की सहभागिता रही व अनेक युवाओं ने इस में बढ़ चढ़कर भाग लिया। इसी निम्मित रिंगनोद की वाहन रैली प्रारंभ होकर संपूर्ण मंडल जैसे उजाड़ीया, रतनपुरा, खेड़ा, नयापुरा, उंडेड, मालपुरिया, लिमडीपाड़ा, अनेक जगहों होकर ग्राम कंजरोटा पहुची। रैली के समापन पर मंडल रिंगनोद समिति के संयोजक भानाजी सेप्टा ने सभी का आभार माना व आगे की रुपरेखा बनाई गई। जिसमे रामपालकी, सुंदरकांड, हनुमान चालीसा अन्य इत्यादि कार्यक्रम व धन संग्रह किस प्रकार होगा इस पर योजना बनाई गई। वाहन रेली गीता जयंती के उपलक्ष में समस्त हिंदू समाज द्वारा निकली गयी। राम मंदिर के लिए प्रत्येक हिंदू समाज से समर्पण होगा प्रत्येक हिंदू समाज इस मंदिर में सभा गीता करेगा। इस प्रकार की योजना बनी है। 11 मंडल व 6 बस्ती कुल मिलाकर 17 जगह वहान रेली निकाली गई। जिसमें सम्पूर्ण समाज की सहभागिता रही। 5 अगस्त भूमि पूजन के पश्चात ऐसी योजना बनी है कि प्रत्येक गांव तक पहुंचना है और उस गांव उस व्यक्ति का समर्पण राम मंदिर में लगे इस प्रकार की योजना बनाई गई। उक्त जानकारी खंड प्रचार प्रमुख अनिल मोलवा ने दी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!