सरदारपुर – लोकसभा निर्वाचन के तहत ग्राम तिरला के भगोरिया में मतदान के लिए किया जागरूक, मतदाताओं से की मतदान करने की अपील

सरदारपुर। लोकसभा निर्वाचन को मद्देनजर रखते हुए लोकतंत्र के इस महापर्व पर मतदान के प्रति लोगों को जागरूकता बढ़ाने के लिए प्रशासनिक स्तर पर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। जानकारी देते हुए अश्विनी दीक्षित मीडिया प्रभारी ने बताया कि धार-महू लोकसभा क्षेत्र क्रमांक 25 में 13 मई 2024 को होने वाले निर्वाचन को ध्यान में रखते हुए विधानसभा क्षेत्र 196 सरदारपुर के उप जिला निर्वाचन अधिकारी व एसडीएम सरदारपुर मेघा पंवार के मार्गदर्शन में स्वीप के माध्यम से मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

जिसमें भगोरिया पर्व के माध्यम से मंगलवार को तिरला में सभी प्रशासनिक अधिकारियों एवं स्वीप नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारियों द्वारा भगोरिया पर्व में जाकर सभी मतदाताओं को जागरूक किया तथा मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित किया। स्वीप नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारियों द्वारा दल बनाकर सरदारपुर में आने वाली प्रत्येक पंचायत में हाट बाजार, ग्राम पंचायतो में जा जाकर भगोरिया पर्व एवं स्वीप के माध्यम से मतदाता जागरूकता अभियान चला कर मतदाताओं को 13 मई 2024 को होने वाले निर्वाचन के लिए मतदाता जागरूक करने के लिए हॉट बाजार, ग्राम पंचायत में प्रेरित करने के लिए कार्यक्रम तैयार किया।

तिरला भगोरिया एवं ग्राम पंचायत में जाकर मतदाताओं को शपथ, हस्ताक्षर अभियान, मेहंदी एवं रंगोली प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई गई। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम सरदारपुर मेघा पवार, तहसीलदार सरदारपुर मुकेश बामनिया , स्वीप नोडल अधिकारी सरदारपुर प्रभात द्विवेदी , सहायक नोडल अधिकारी अश्विनी दीक्षित मतदाताओं को शपथ दिला कर मतदान अवश्य करने का संकल्प दिलाया। इस अवसर पर सुरेश जमरे जनपद पंचायत सरदारपुर, महेश सोलंकी, मुन्ना लाल गणावा सचिव तिरला, अनिल खपेड़ सहायक, तिरला के सचिव एवं जनपद पंचायत सरदारपुर अधिकारी व कर्मचारियों उपस्थित रहे।

Facebook
Twitter
WhatsApp

यह भी पढ़ें I

error: Content is protected !!