राजगढ़ – लोकसभा चुनाव के तहत एसडीएम मेघा पंवार ने राजगढ़ में 18 मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण, मतदान केंद्रों पर पाई गई कमियों को दूर करने के दिए निर्देश

राजगढ़। सहायक रिटर्निंग ऑफिसर एवं एसडीएम मेघा पंवार ने नगर परिषद राजगढ़ क्षेत्र में आने वाले 18 मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। लोकसभा निर्वाचन को ध्यान में रखते हुए सहायक रिटर्निंग ऑफिसर एवं एसडीएम मेघा पंवार द्वारा राजगढ़ में शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 5 मतदान केंद्रों, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 6 मतदान केंद्रों, आंगनवाड़ी में 2 मतदान केन्द्रों, दलपुरा स्कूल में 2 मतदान केंद्र , प्राथमिक विद्यालय में 3 मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर सेक्टर अधिकारियों को मतदान केंद्रों में पाई गई कमियों को तुरंत दूर करने का निर्देश दिए।

साथ ही मतदान केंद्रों को सर्व सुविधा युक्त बनाकर मतदान दलों को किसी भी प्रकार की असुविधा न होने पाए इस बात का विशेष ध्यान रखने को कहा। इस दौरान सेक्टर अधिकारी आराधना डामोर, राजकुमार ठाकुर, संजय शर्मा नगर, गंभीर सिंह गोयल, राधेश्याम पवार, कविता भूरिया मौजूद रहे। उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी एवं स्वीप प्लान नोडल अधिकारी अश्विनी दीक्षित ने दी।

Leave a Comment

error: Content is protected !!