ब्रेकिंग

रिंगनोद के आदर्श भगोरिया में दिखी आदिवासी संस्कृति की झलक, मांदल की थाप और बांसुरी की तान पर जमकर झूमे युवक-युवतियां

जनजाति विकास मंच ने की आदर्श भगोरिया हाट प्रतियोगिता आयोजित, विभिन्न संस्थाओं ने मांदल दलों का किया सम्मान

रिंगनोद। गुरुवार को रिंगनोद के आदर्श भगोरिया में आदिवासी लोक संस्कृति की झलक दिखाई दी। पारंपरिक परिधान में पहुंचे आदिवासी समाजजनों ने मांदल की थाप तथा बांसुरी की तान पर जमकर नृत्य किया।


रिंगनोद के भगोरिया में कुल्फी, फल-फ्रूट, पान, नमकीन, बच्चो के खिलौने सहित अन्य दुकाने सजी थी। दोपहर एक बजे से रिंगनोद के आसपास के क्षेत्रों से आदिवासी समाजजनो का मांदल दल के साथ आना प्रारंभ हुआ। रिंगनोद में प्रेसक्लब भवन पर सभी मांदल दल एकत्रित होने लगे। भगोरिया में करीब 75 से अधिक मांदल दल शामिल हुए।

युवक-युवतियों ने परम्परागत ड्रेसकोड में मांदल की थाप पर नृत्य किया। कोई किलकारिया तो कोई सीटिया बजाकर हाथों में तीर कामठी लेकर नृत्य कर रहे थे। भगोरिया में शामिल हुए लोगो से प्रशासन द्वारा मतदान की अपील भी की गई। एसडीएम मेघा पँवार, तहसीलदार मुकेश बामनिया सहित अन्य अधिकारियों ने ग्रामीणों को मतदान के लिए प्रेरित किया। वही सुरक्षा की दृष्टि से चौकी प्रभारी जगदीशचंद्र निनामा सहित बड़ी संख्या में पुलिसबल तैनात रहा।

इन्होंने किया स्वागत सत्कार-
भगोरिया में शामिल हुए मांदल दलों का प्रेसक्लब ने पुष्पवर्षा से स्वागत किया। वही सामाजिक समरसता मंच ने पुष्पवर्षा कर सभी मांदल दलों को तिलक लगाकर भगवा रूपट्टा पहनाकर स्वागत सत्कार किया तथा पेयजल प्याऊ लगाकर जल सेवा की। सभी मांदल दल सदरबाजार होते हुए मेन चौपाटी पहुँचे। जहां बस स्टैंड पहुंचे। यहाँ ग्राम पंचायत रिंगनोद सहित विभिन्न समाजिक एवं धार्मिक दलों ने समस्त मांदल दलों के प्रमुखों का साफा बांधकर सम्मान किया।

जनजाति विकास मंच के तत्वावधान में आदर्श भगोरिया हाट प्रतियोगिता हुई –
प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी जनजाति विकास मंच विकासखंड सरदारपुर के अंतर्गत रिंगनोद में आदर्श भगोरिया हाट प्रतियोगिता का आयोजन किया।जनजाति विकास मंच के जिला मीडिया प्रभारी दिलीप मछार ने बताया कि परम्परागत वेशभूषा, परम्परागत वाद्य यंत्र, नृत्य, सामूहिकता, आभूषण, प्रतीक चिन्ह, पारम्परिक गायन, नृत्य दल संख्या, अभिमत के आधार पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार रखा गया। जिसमें प्रथम पुरस्कार 5555 रुपये, द्वितीय पुरस्कार 2121 रुपये तृतीय पुरस्कार 1111 रुपये दिए जाएंगे।

विधायक के पुत्र भी हुए शामिल –
बस स्टेंड पर कांग्रेस पार्टी के मंच से क्षेत्रीय विधायक प्रताप ग्रेवाल की ओर से मांदल दलो का साफा बांधकर सम्मान किया गया। इस दौरान विधायक पुत्र शिवांग ग्रेवाल ने भी मांदल पर थाप दी जिस पर आदिवासी समाजजन जमकर थिरकते हुए नजर आए। इस दौरान ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष रतनलाल पडियार, जिला कार्यकारिणी सदस्य शंकरदास बैरागी, युवक कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष अर्जुन गेहलोत सहित अन्य मौजूद रहे।

Facebook
Twitter
WhatsApp

लेटेस्ट न्यूज़

Related Post

error: Content is protected !!