सरदारपुर में देश प्रेमी मित्र मण्डल द्वारा निकाला भव्य चल समारोह, नगर मे पहली बार महाराष्ट्र के पुनेरी नासिक ढोल ने दी शानदार प्रस्तुती

सरदारपुर। देश प्रेमी मित्र मण्डल सरदारपुर द्वारा गणेश महोत्सव अंतर्गत 14 सितंबर को डोल ग्यारस पर नगर मे विशाल चल समारोह निकाला गया। चल समारोह शाम 7.30 बजे श्रीराम मंदिर सरदारपुर से प्रारंभ हुआ। जिसमे नगर मे पहली बार पुनेरी नासिक ढोल (महाराष्ट्र) के 75 सदस्यो के दल द्वारा शानदार प्रस्तुती दी। युवाओ मे पुनेरी ढोल के आगमन का अलग ही उत्साह नजर आ रहा था।

साथ ही उज्जैन के प्रसिध्द झांझ-डमरू ग्रुप द्वारा सुमधुर प्रस्तुती दी गई, राष्ट्रपति अवार्ड प्राप्त मलखंब के कलाकारो द्वारा एक से बढकर एक करतब दिखाए, डांस ग्रुप द्वारा मनमोहक नृत्य किया गया, अहमदाबाद के कलाकार द्वारा चलित ट्राले पर मैजिक शौ का प्रदर्शन किया, महाराष्ट्र के कलाकार द्वारा हैरतअंगेज करतब का प्रदर्शन करते हुए गैस टंकी, साईकिल को अपने बालो से बांधकर घुमाया तो वही चार पहिया वाहन को अपने बालो से खींचकर दिखाया, युवा डीजे, बैण्ड, ताशे की धुन पर नृत्य कर रहे थे।

बस स्टैण्ड पर पायरो एवं पटाखो से आतिशबाजी भी की गई। बस स्टैण्ड पर विधायक प्रताप ग्रेवाल एवं नगर परिषद द्वारा चल समारोह का पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। चल समारोह मे सरदारपुर नगर, राजगढ़ सहित आसपास के ग्रामीणजन भी बडी संख्या मे शामिल हुए।

आयोजित चल समारोह श्रीराम मंदिर सरदारपुरा से प्रारंभ होकर पंचमुखी चोराहा, बस स्टैण्ड, मैन चोपाटी, भोपावर मार्ग, टंकीपुरा, अम्बेडकर रोड, पंचमुखी चोराहा होते हुए पुनः श्रीराम मंदिर सरदारपुरा पर समापन हुआ। देश प्रेमी मित्र मण्डल के सदस्यो द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया।

Facebook
Twitter
WhatsApp

यह भी पढ़ें I

error: Content is protected !!