रिंगनोद – इलेक्ट्रानिक पोल से एल्युमिनीयम तार चौरी करने वाले 2 आरोपियो को पुलिस ने पकड़ा, करीब डेढ़ लाख के तार किए जप्त

रिंगनोद। इलेक्ट्रानिक पोल से एल्युमिनीयम तार चोरी करने वाली शातिर चौर गैंग को पकड़ने में रिंगनोद पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस ने 3 मामलों का खुलासा करते हुए 2 आरोपियो को गिरफ्तार किया है।

रिंगनोद चौकी प्रभारी जीएस भयडिया ने जानकारी देते हुए बताया कि करीबन दो साल से लगातार पवन चक्कियों के इलेक्ट्रानिक पोल पर लगे एल्युमिनियम के तार चोरी की घटना हो रही थी। इन घटनाओं के आरोपीयों का पता लगाने में धार एसपी मनोज कुमार सिंह एवं एएसपी डॉ. इंद्रजीतसिंह बाकलवार के निर्देशन में तथा सरदारपुर एसडीओपी आशुतोष पटेल के मार्गदर्शन में एवं थाना प्रभारी सरदारपुर प्रदीप खन्ना के नेतृत्व में पुलिस टीम को सफलता मिली है।

पुलिस ने मामले में आरोपी कालु पिता प्यारसिंह अमलियार उम्र 28 साल तथा मुकेश पिता धनसिंह भुरिया उम्र 29 साल दोनो निवासी उण्डेढ को गिरफ्तार कर चोरी किए गए एल्युमिनियम के तार 2 क्विंटल, किमती करीब एक लाख पचास हजार रुपयें के जप्त किए है।

आरोपियो की गिरफ्तारी में रिंगनोद चौकी के सहायक उपनिरीक्षक अजीतसिंह मालवीय, प्रधान आरक्षक बच्चुसिंह, गज्जुलाल, गौरसिंह, आरक्षक दिलीप, आशोक, योगेश तथा शिव का योगदान रहा है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!