सरदारपुर। संचालनालय खेल और युवा कल्याण भोपाल के निर्देशन व जिला धार कार्यालय के मार्गदर्शन में खेलों एमपी यूथ गेम्स 2024 का सरदारपुर विकासखंड में ब्लॉक स्तरीय चयन प्रक्रिया का आयोजन विभिन्न स्थानों पर होगा।
खेल और युवा कल्याण की समन्वयक सुनीता भाबर ने बताया कि चयन प्रक्रिया के तहत खेल परिसर मैदान सरदारपुर पर 4 दिसंबर को कबड्डी, वालीबाल, बास्केटबाल, खो-खो, एथलेटिक्स तथा 5 दिसंबर को फुटबॉल, हॉकी , टेबल टेनिस, योगासन, शतरंज की चयन प्रक्रिया होगी। वही 6 दिसंबर को बरमंडल में जूडो, 7 दिसंबर को राजगढ़ में लेदरबाल क्रिकेट व अमझेरा में मलखंब की चयन प्रक्रिया होगी।
चयन प्रक्रिया में भाग लेने वाले खिलाड़ियों की आयु 19 वर्ष से कम होना चाहिए। खिलाड़ियों को ऑनलाइन व ऑफलाइन पंजीयन करना अनिवार्य है। खिलाड़ीयो को चयन प्रक्रिया में शामिल होने पर अपने साथ में जन्म प्रमाण पत्र, बोर्ड के अंक सूची, आधार कार्ड, मूलनिवासी सहित अन्य दस्तावेज की मूल प्रति साथ में लाना आवश्यक है। अधिक जानकारी के लिए 9685708581 पर संपर्क कर सकते हैं।