दसई – महिलाओं ने चौकी प्रभारी को दिया आवेदन, शराब दुकान को गांव से बहार करने व दुकान के बहार शराब पीने पर रोक लगाने की मांग

दसई। वार्ड क्रमांक 12 संजय कॉलोनी की महिलाओं द्वारा पुलिस चौकी दसई पर चौकी प्रभारी दसई ओमप्रकाश बडोनिया को आवेदन देकर शराब दुकान के बहार शराब पीने पर प्रतिबंध लगाने व दुकान गांव से बहार करने की मांग की गई।

आवेदन में बताया कि ग्राम दसई की संजय कॉलोनी में स्थित शासकीय चिकित्सालय के पास शराब की दुकान के बहार एवं आसपास गलियों में शराबियों द्वारा शराब पी जाती है तथा मोहल्ले वालों से आए दिन झगड़े किए जाते है। जिससे महिलाओं का शाम को घरों से निकलना मुश्किल हो गया है।

आवेदन में मांग की गई कि शराब दुकान को ग्रामीण क्षेत्र से बहार किया जाकर दुकान के बहार शराब पीने पर प्रतिबंध किया जाए।

Leave a Comment

error: Content is protected !!