राजगढ़ – इनकम टैक्स की राजगढ़ में चार ठिकानों पर छापामार कार्रवाई

राजगढ़। इनकम टैक्स ने राजगढ़ के चार प्रतिष्ठानो पर छापामार कार्रवाई शुरू की है। यह कार्रवाई सोने-चांदी आभूषणों की दुकानों पर की जा रही है। अभी इनकम टैक्स की कार्रवाई जारी हैं। जिन प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई की गई है उसमें कांतिलाल शांतिलाल ज्वेलर्स, एमवी ज्वेलर्स, केसर ज्वेलर्स तथा एसवी ज्वेलर्स है।

बताया जा रहा है कि आज गुरुवार सुबह करीब 10 बजे इनकम टैक्स की टीमें 2-3 से चार पहिया वाहनों में राजगढ़ पहुंची तथा राजगढ़ के सुभाष मार्ग स्थित 3 प्रतिष्ठानों पर तथा मैन चौपाटी स्थित एक प्रतिष्ठान पर कार्रवाई के लिए पहुंची। टीम के साथ पुलिस बल भी मौजूद है। राजगढ़ के व्यस्ततम बाजार में हो रही कार्रवाई से कौतूहल का विषय बना हुआ है। फिलहाल इनकम टैक्स विभाग की ओर से कार्रवाई को लेकर कोई आधिकारिक बयान सामने नही आया है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!