सरदारपुर। ग्रामीण अंचलो में वैसे तो प्राथमिक शिक्षा के हाल बेहाल नजर आते ही है, लेकीन इन स्कूलों मे मध्यान्ह भोजन पर भी मनमानी पर अंकुश नही लग पा रहा है। मध्याह्न भोजन योजना के जवाबदारो के द्वारा फिल्ड में ना जाकर केवल कागजो पर ही मॉनिटरिंग की जा रही है। जिसके चलते अंचलो मे बच्चो को मीनू के अनुसार भोजन नही मिल रहा है।
गुरुवार को सरदारपुर तहसील के ग्रामीण अंचलो मे भ्रमण के दौरान कुछ इस तरह का नजारा देखने मे आया। गुरुवार को जहा वैजी टेबल पुलाव एवं पकोड़े वाली कड़ी का मीनु तय है लेकीन अधिकांश स्कूलों में इस मीनु के अनुसार बच्चो को भोजन नही मिला। कही पर दाल चावल तो कही पर दाल रोटी ही परोसी गई। यही नही कुछ स्कूल तो ऐसे भी थे जिनकी गुणवत्ता भी सही नही थी। वैसे मध्यान भोजन योजना में जवाबदारो की लापरवाही खुलकर सामने आई है।
दरअलस जब-जब कलेक्टर और एसडीएम भ्रमण करते हैं तो लापरवाही सामने आते ही उसके बाद दिखावे के तौर पर मध्यान्ह भोजन योजना के जवाबदार रस्म अदायगी के तौर पर मैदानी भ्रमण कर अपने कर्तव्य की इतिश्री कर लेते है।