सरदारपुर – निकुंज धाम गौशाला में राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम तहत टीकाकरण शिविर का हुआ शुभारंभ

सरदारपुर। राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम अन्तर्गत एफएमडी टीकाकरण शिविर का शुभारंभ श्री निकुंज धाम गौशाला सरदारपुर में किया गया।

टीकाकरण कार्यक्रम एक जनवरी से 15 फरवरी तक सरदारपुर तहसील के अंतर्गत समस्त ग्राम पंचायत में अयोजित होंगे। शुभारंभ अवसर अतिथि के रूप में डॉ एसके मोदी उपसंचालक पशु पालन धार, एसडीएम आशा परमार, भाजपा सरदारपुर मंडल अध्यक्ष ऊंकार जाट, विजय पाटीदार बिछिया, निकुंज गौशाला धाम के सुभाष शर्मा ने अपने विचार व्यक्त किए।

विकास खण्ड पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ दिलीप गामड़ ने पशुओं की बिमारीयो के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि एफएमडी टिकाकरण शिविरों में पशुओं को टीका लगाने से खुर पका, मुंह पका आदि रोगों से मुक्ति मिलेगी। शिविर में डॉ. मीनाक्षी डावर, डॉ. दीपक बामनिया, हेमराज कटारा, सुनीता डामोर, ममता भयडिया, राजेंद्र राठौड़ सहित अन्य उपस्थित रहें।

Leave a Comment

error: Content is protected !!