सरदारपुर – जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में कुशलपुरा के बच्चों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन दोहराया

सरदारपुर। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान धार में आयोजित जिला स्तर विज्ञान प्रदर्शनी में हाईस्कूल कुशलपुरा से 6 बच्चों ने प्रतिभागिता की इनमें से 3 बच्चों के मॉडल संभाग स्तर के लिए चयनित हुए। विद्यालय स्तर पर विभिन्न विधाओं में 9 मॉडल ने प्रतिभागिता की थी जिसमें से चयनित 7 संकुल स्तरीय प्रदर्शनी से विकासखंड हेतु तथा यहां से 6 मॉडल जिले हेतु चयनित हुए थे। अब विद्यालय से विज्ञान शिक्षिका अंतिम अलावा और वल्लू सोलंकी के मार्गदर्शन में माही नर्वे, आकाश सोलंकी और वीरेन्द्र बारिया 9 और 10 जनवरी को संभाग स्तर पर प्रदर्शनी में इंदौर सहभागिता करेंगे।

उक्त चयन हेतु संस्था प्रधान नीतीश सिंह राठौर, छगनलाल सांकला, चंदनबाला कटारा, पांचू नर्वे, श्रीमती पूजा भायल, लक्ष्मी मकवाना, अक्षय हामड़, शरद पंवार और पूनमसिंह मावी सहित सभी बच्चों को विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री लाभू चारण, संकुल प्राचार्य रमेश निनामा, जनशिक्षक बाजपेई, शर्मा, मंडलोई और साथी शिक्षकों ने बधाई दी।

विद्यालय की इस उपलब्धि पर सरपंच भीलसिंह गुंडीया, पानसिंह सोलंकी, धर्मेंद्र नर्वे, भूरालाल गुंडीया, सोहन देवदा, मैलाश गुंडिया ने हर्ष व्यक्त किया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!