दसई – श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ पर विशाल कलश यात्रा के साथ भगवा यात्रा निकाली, भजनों पर झूमे श्रद्धालु

दसई। अयोध्या धाम में श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ पर ग्राम दसई में हिन्दु उत्सव समिति के तत्वावधाम में विभिन्न आयोजन धूमधाम के साथ संपन्न हुए। इस अवसर पर प्रातःइच्छापूर्ण हनुमान मन्दिर से विशाल कलश यात्रा के साथ भगवा यात्रा गांव में निकाली गई।

यात्रा का कई मंचो द्वारा स्वागत किया गया। यात्रा के दौरान कुंदनपुर के सुप्रसिद्ध गायक शाशांक तिवारी द्वारा एक से बढकर एक भजनो की प्रस्तुतियां दी गई। जिससे पूरा माहौल राममय हो गया। भजन गायक तिवारी ने पूरे रास्तेभर में अपने भजनो पर भक्तो को खूब नृत्य करवाया। यात्रा का समापन अतिप्राचीन रामरामेश्वर धाम मदिर में किया गया जहाँ महाआरती के साथ महाप्रसादी का वितरण हुआ।

Facebook
Twitter
WhatsApp

यह भी पढ़ें I

error: Content is protected !!