सरदारपुर – अवैध रेत परिवहन करते 6 डंपर एसडीओपी विश्वदीपसिंह परिहार ने पकड़े, 1 ट्रक कोयला भी किया जप्त, खनिज विभाग की किए सुपुर्द

सरदारपुर। एसडीओपी सरदारपुर विश्वदीपसिंह परिहार ने अवैध रेत परिहवन को लेकर कार्रवाई करते हुए रात्रि गश्त के दौरान डंपर जप्त किए है।

एसडीओपी विश्वदीपसिंह परिहार ने बताया कि सरदारपुर अनुभाग अंतर्गत आम जनता द्वारा आए दिन रिंगनोद-भोपावर रोड़ तथा कुक्षी-राजगढ रोड पर अवैध रेत परिवहन की मौखिक शिकायत प्राप्त हो रही थी। जिससे शासन द्वारा निर्मित आमजन के आवागमन मार्ग को भारी क्षति हो रही थी। आम जनता की शिकायतो को ध्यान में रखते हुए धार एसपी मनोज कुमार सिंह तथा एडिशनल एसपी डॉ. इन्द्रजीतसिंह बाकलवार के मार्गदर्शन में एसडीओपी कार्यालय की टीम के साथ सरदारपुर से रिंगनोद (भोपावर रोड), राजगढ से कुक्षी रोड पर क्षमता से अधिक अवैध रेत परिवहन करते कुल 6 डंपर एवं क्षमता से अधिक 1 ट्रक कोयला का पकड़ा गया।

इन वाहनों के चालकों से रेत व कोयला के परिवहन में संबध में पूछताछ कर विधिवत पंचनामा बनाया गया व खनिज विभाग के अधिकारी को सूचना दी गई। जप्त वाहनो को सरदारपुर व राजगढ़ थाना तथा रिंगनोद चौकी पर खनिज विभाग के सुपूर्द किया गया। आगे की कार्यवाही खनिज विभाग धार द्वारा की जा रही हैं।

कार्रवाई में एसडीओपी कार्यालय के प्रधान आरक्षक बदिया वसुनिया, आरक्षक मुकेश बारिया, दिलीप सिंगार, क्रांतसिंह तोमर एवं सैनिक जगदीश कछावा की भूमिका रही।

Facebook
Twitter
WhatsApp

यह भी पढ़ें I

error: Content is protected !!