Diwali Lantern

राजगढ़ – शासकीय महाविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस मनाया, निबंध प्रतियोगिता भी हुई

राजगढ़। श्री राजेंद्र सूरी शासकीय महाविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस की सिल्वर जुबली कार्यक्रम प्रभारी प्राचार्य प्रोफेसर एलएस अलावा की अध्यक्षता में एवं नोडल ऑफिसर प्रोफेसर सरिता जैन के मार्गदर्शन में मनाया गया। इस अवसर पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया

कार्यक्रम के प्रारंभ में प्रो.अलावा ने भारतीय भाषाओं के महत्व पर प्रकाश डाला। मुख्य वक्ता प्रो.सरिता जैन ने बताया कि नवंबर 1999 को यूनेस्को ने अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस को स्वीकृति प्रदान की तथा संयुक्त राष्ट्र महासभा ने इसे स्वीकार किया और 21फरवरी सन् 2000 में पहला अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस मनाया गया हिन्दी विश्व की सर्वाधिक, बोली जाने वाली चौथे नंबर की भाषा है ,प्रथम चीनी भाषा मंदारिन , द्वितीय स्थान पर स्पेनिश, तृतीय स्थान पर अंग्रेजी है। हमें सभी भाषाओं का सम्मान करना चाहिए। डॉ डी एस मुजाल्दा ने भाषा पर अपनी पकड़ बनाए रखने के लिए विद्यार्थियों को प्रेरित किया। कु अंजली कुमावत बीएससी द्वितीय वर्ष ने भी अपने विचार व्यक्त किए।


इस अवसर पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया प्रथम स्थान पर अंजली कुमावत तथा द्वितीय स्थान पर आयुषी सिंगार रही। प्रश्न मंच प्रतियोगिता भी आयोजित की गई जिसमें लगभग 50 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। प्रथम स्थान पर कु. मधुबाला लछेटा बीएससी तृतीय वर्ष एवं अंजली कुमावत बीएससी द्वितीय वर्ष संयुक्त रूप से प्रथम रही। मुमल बीएससी द्वितीय द्वितीय स्थान पर एवं किरण भिडे, महेश शंकर राठौर तृतीय स्थान पर रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ मोहित सिंह चौहान ने किया और आभार मीनाक्षी राठौर ने व्यक्त किया।

कार्यक्रम में डॉ ममता दास, डॉ राकेश शिंदे, डॉ जितेन्द्र भगोरे, लालिमा विजयवर्गीय, डॉ राधा अलांसे, डॉ रीना खांडेकर, स्नेहलता मण्डलोई, विजया दरबार, महेश उपाध्याय, महेन्द्र अलावा, दीपेश डॉंगी, कमलेश चौहान, अजय राठौर, बिंदु गोखले, इंदरसिंह एवं बड़ी संख्या में महाविद्यालय के छात्र -छात्राए उपस्थित रहे।

Facebook
Twitter
WhatsApp

लेटेस्ट न्यूज़

रिंगनोद – राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ रिंगनोद मंडल का पथ संचलन निकला, सैकड़ो स्वयंसेवको ने किया कदमताल, मुख्यवक्ता शिंदे ने कहा- परिवार में संस्कार व राष्ट्रवाद का भाव जगाकर करें नई पीढ़ी का निर्माण

Related Post

error: Content is protected !!