रिंगनोद – ग्राम पंचायत के प्रतिनिधि मंडल ने विद्युत विभाग के असिस्टेंट इंजीनियर को स्टेट लाइट लगाने हेतु दिया आवेदन

रिंगनोद। ग्राम रिंगनोद में जल्द ही स्टेट लाइट लगेगी। जिससे रात्रि में ग्रामीणों को आवागमन में कोई दिक्कत परेशानी ना होगी। स्टेट लाइट लगाने को लेकर ग्राम पंचायत रिंगनोद के प्रतिनिधि मंडल द्वारा विद्युत विभाग रिंगनोद में पदस्थ असिस्टेंट इंजीनियर प्रशांत डोंगरे से मुलाकात कर स्टेट लाइन हेतु आवेदन दिया।

जिस पर डोंगरे द्वारा आठ दिवस के भीतर प्राक्कलन तैयार कर संबंधित एजेंसी से कार्य करने की स्वीकृति प्रदान करने की बात कही है।
इस दौरान सरपंच प्रतिनिधि प्रकाश मौर्य, सचिव अखिलेश मोलवा, भाजपा युवा नेता आशीष जैन, पंच प्रतिनिधि गोपाल पाटीदार, मनोज भूरिया, लाइनमैन यशवंत कर्मा, विद्युत विभाग के सहयोगी नारायण डामेचा, रमेश परवार, घनश्याम छंगाणी, महेश गामड़, आकाश सोलंकी सहित अन्य मौजूद रहे।

Facebook
Twitter
WhatsApp
[the_ad id="80502"]

लेटेस्ट न्यूज़

[the_ad id="80502"]

Related Post

error: Content is protected !!