रिंगनोद। खेत के कुंए से पानी की मोटर निकालते समय किसान का पैर फिसलने से किसान कुए में गिर गया। जिससे किसान की मौत हो गई। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार रिंगनोद में भोपावर मार्ग स्थित कालका माता मंदिर के समीप किसान काना लाल पिता मांगू सिर्वी निवासी रिंगनोद की कुएं में गिरने से मौत हो गई। घटना के समय किसान काना लाल अपनी पत्नी के साथ अपने खेत के कुएं में से पानी की मोटर निकाल रहा था तभी अचानक उसका पैर फिसल गया। जिससे वह 50 से 60 फिट गहरे कुएं में गिरने से उसकी मौत हो गई।
किसान के गिरने पर उसकी पत्नी द्वारा शोर मचाकर आसपास के किसानों को बुलवाया और किसान को कुएं से बाहर निकाला तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। मृतक किसान का पीएम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द किया गया।