राजगढ़। भगोरिया, होली, रमजान पर्व को लेकर शनिवार को नगर परिषद के सभाकक्ष में शांति समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में सरदारपुर एसडीओपी विश्वदीपसिंह परिहार, थाना प्रभारी दीपक सिह चौहान, नप अध्यक्ष प्रतिनिधि महेश जायसवाल, उपाध्यक्ष दीपक जैन, सीएमओ आरती गरवाल सहित पार्षदगण, पत्रकार व नगर के नागरिक गणों की उपस्थिति रही।
इस अवसर पर एसडीओपी परिहार ने कहा कि राजगढ़ शहर एकता का परिचय देता हैं, यहां हमेशा प्रेमभाव के साथ पर्व मनाते आए हैं। ओर आगे भी यह सौहार्द का भाव हमेशा आप सभी में बना रहे। वही एसडीओपी परिहार ने पार्षदगणों व उपस्थित लोगों से अपील की है कि वे अपने वार्ड में 10-10 लोगों की एक टीम बनाकर पुलिस के कार्यो में सहयोग प्रदान करें। जो भी सेवा देने वाले कार्यकर्ता हैं उनके कार्ड भी बनाए जाए। उन्होंने उपस्थित नागरिकों से त्यौहारों को लेकर सुझाव भी साझा किए।
थाना प्रभारी दीपकसिह चौहान ने कहा कि त्योहारों पर हुड़दंग करने वालो पर पुलिस की नजर रहेगी तथा सख्त कार्रवाई की जाएगी। वही थाना प्रभारी ने धुलेंडी, रंग पंचमी, शीतल सप्तमी पर्व को लेकर जानकारी मांगी। इस पर सीएमओ आरती गरवाल ने कहा कि रंग पंचमी पर परिषद की और से गैर निकाली जाएगी तथा सामाजिक संगठनो के द्वारा अलग-अलग फाग यात्रा भी निकाली जाएगी।
शीतला सप्तमी पर्व को लेकर नगर के शीतला माता मंदिर पर प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी नगर परिषद की ओर से प्रकाश व्यवस्था रहेगी। उपस्थित लोगों ने अपने सुझावों में कहा कि शीतला सप्तमी पर्व के दौरान महिलाएं रात्रि से ही पूजन का क्रम जारी कर देती है इसके तहत पुलिस रात्रि में पेट्रोलिंग करती रहें।