सरदारपुर। इंदौर-अहमदाबाद फोरलेन पर खरेली घाट में बाइक व स्कूटी की आमने सामने टक्कर में मां-बेटी की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद दोनों के शव को सिविल हॉस्पिटल सरदारपुर ले जाया गया। जहां शव का पीएम कर परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अमझेरा थाना क्षेत्र अंतर्गत इंदौर-अहमदाबाद फोरलेन पर खरेली घाट पर बाइक क्रमांक एमपी 11 जेडबी 6063 तथा स्कूटी क्रमांक एमपी 11 एमएस 8668 की आमने सामने भिड़ंत हो गई। भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि स्कूटी पर सवार महिला सामने आ रहे ट्रक की चपेट में आ गई। हादसे में धार के छत्रिपूरा निवासी 55 वर्षीय अवंति पति महेश तथा 24 वर्षीय जया पिता महेश की मौके पर ही मौत हो गई। वही बाइक सवार संदीप पिता गणेश निवासी अर्जुन कॉलोनी धार, रंजीत पिता सरदार निवासी अर्जुन कॉलोनी धार तथा मनोज पिता रमेश निवासी धार घायल हुए है। घटना की जानकारी मिलते ही अमझेरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची तथा आवागमन सुचारू करवाया तथा घायलों को अमझेरा के समुडाइक8स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया। बताया जा रहा है कि मृतक मां-बेटी सरदारपुर के समीप ग्राम बिछिया में अपने रिश्तेदारों के यहां आए थे। जहां से वापस धार लौटने के दौरान यह हादसा हुआ हैं।
अमझेरा थाना प्रभारी डॉ. आयुष जाखड़ (आईपीएस) ने बताया कि खरेली घाट पर बाइक व स्कूटी की भिड़ंत की सूचना मिली थी। पुलिस बल मौके पर पहुंचा था। हादसे में मां-बेटी की मौत हुई है। मामले की जांच की जा रही हैं।
