ब्रेकिंग

गुमानपुरा के भगोरिया में दिखी आदिवासी संस्कृति की झलक, पारंपरिक परिधान में नजर आए युवक-युवतियां, 25 से अधिक मांदल पर जमकर झूमते हुए नजर आए आदिवासी समाजजन

रिंगनोद। आदिवासी संस्कृति का अनूठा संगम सोमवार को गुमानपुरा के भगोरिया हाट में देखने को मिला। यहां आसपास के अनेक गांवों से आदिवासी समाजजन पारंपरिक परिधान में नजर आए। युवक-युवतियों ने भी मांदल की थाप पर जमकर नृत्य किया। वहीं भगोरिया हाट में झूले-चकरी, मिठाई, ठंडाई की दुकानों के साथ ही श्रृंगार सामग्री की दुकानों पर काफी भीड़ देखने को मिली। वही दोपहर करीब साढ़े 3 बजे बाद मांदल दलों का गाँव मे भ्रमण प्रारंभ हुआ। 25 से अधिक मांदल दलों के साथ आदिवासी समाजजन नाचते-झूमते हुए निकले।

ग्राम पंचायत प्रांगण में ग्राम पंचायत गुमानपुरा की ओर से मांदल दलों को साफ पहनाकर व नगद राशि भेंट कर सम्मानित किया। इस दौरान पूर्व विधायक वेलसिंह भूरिया, सरपंच प्रतिनिधि पूनमचंद वास्केल, सचिव अमरू भूरिया, सहायक सचिव राजू पँवार, लेखराज मोलवा, अनिल पंचोली, महेश डामर सहित अन्य मोजूद रहे। वही जनजाति विकास मंच द्वारा भी मांदल दलों का स्वागत किया। इस दौरान मंच के जिला पूर्णकालिक रामप्रकाश मछार, मिडिया प्रमुख दिलीप मछार, छात्रावास सहप्रमुख अमरसिह अलावा, विक्रम मंडलोई मुकेश बघेल, सोहन, हेमराज पाल, महेश वास्केल, विजय पटेल, सहित अन्य मौजूद रहे।

वही सरदारपुर विधायक प्रताप ग्रेवाल की ओर से उनके पुत्र शिवांग ग्रेवाल ने मांदल दलो का साफा बांधकर एवं नगद राशि देकर सम्मान किया गया। इस दौरान पूर्व सरपंच भारत सिंगार, पूर्व जनपद सदस्य केकडिया डामोर, मुकेश मेडा, कोदरसिंह पटेल, रितेश चौधरी, धर्मेंद्रसिंह राठौर, विष्णु चौधरी, लिमसिंह मचार, वेरसिंह भगत, जीवन धाकड, धीरज पाटीदार, तुषार गोराना, अरविंद जाट, रूपेश ग्रेवाल आदि उपस्थित रहें। भगोरिया में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर रिंगनोद चौकी प्रभारी जीएस भयडिया सहित रिंगनोद चौकी व सरदारपुर थाने का पुलिस बल मौजूद रहा।

Facebook
Twitter
WhatsApp

लेटेस्ट न्यूज़

Related Post

error: Content is protected !!