रिंगनोद। अति प्राचीन श्री गढ़ी वाले चिंता हरण हनुमानजी महाराज मंदिर पर 8 से 12 अप्रैल तक भव्य पंचकुंडी श्री राम मारुति यज्ञ और शिखर कलश स्थापना का आयोजन होगा।
पाँच दिवसीय उत्सव श्रद्धालुओं के लिए आध्यात्मिक ऊर्जा का अनुभव करवाने के साथ ही मंदिर के शिखर पर कलश स्थापना का ऐतिहासिक क्षण रहेगा। आयोजन को लेकर 13 प्रकार बोलिया 25 मार्च को शाम 7 बजे मंदिर प्रांगण में लगाई जाएंगी। जिसमें ग्राम रिंगनोद एवं आस पास क्षेत्र से भी श्रद्धालु शमिल होंगे। आयोजन में धार्मिक विधियों के साथ-साथ नागरिक एकता और समाज सेवाका संदेश भी दिया जाएगा।