सरदारपुर – इंदौर-अहमदाबाद फोरलेन पर गुजरात के बड़ौदा उपचार करवाने जा रहे परिवार के साथ हुई लूट, सोने-चांदी के आभूषण सहित नकदी ले गए बदमाश, प्रकरण दर्ज कर तलाश में जुटी पुलिस

सरदारपुर। इंदौर-अहमदाबाद फोरलेन पर सरदारपुर के फुलगावंडी फाटे पर उपचार करवाने गुजरात के बड़ौदा जा रहें परिवार के साथ लूट वारदात हुई है। अज्ञात बदमाशों ने परिवार के साथ मारपीट कर सोने-चांदी के आभूषण सहित 18 हजार रुपये नकदी ले गए। मामले में सरदारपुर थाना पुलिस प्रकरण दर्ज कर बदमाशो की तलाश में जुट गई हैं।


फरियादी सुरज पिता विनोद यादव उम्र 25 साल निवासी मगजपुरा धार द्वारा सरदारपुर थाने पर दर्ज करवाई गई रिपोर्ट में बताया कि 20 मार्च को अलसुबह करीब 3 बजे सुरज अपनी माँ मुलिया व भाई आकाश के साथ अपने भाई का ईलाज करवाने गुजरात के बड़ौदा धीरज अस्पताल जा रहे थे।

तभी इंदौर-अहमदाबाद फोरलेन पर सरदारपुर के फुलगावडी फाटा के सामने कार पंचर होने से बाहर निकले। इसी दौरान तीन अज्ञात बदमाश आए और तीनो के साथ मारपीट करने लगे। बदमाशो ने मारपीट कर सोने के टाँप्स व सोने की सर , सोने की 2 चुडी, मगलसुत्र, सोने की पत्ती, सोने की बाली, सोने की अगुठी, चाँदी की पोची व 18 हजार रूपये नगदी लुटकर ले गए।

सरदारपुर थाना प्रभारी प्रदीप खन्ना ने बताया कि अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया है। बदमाशो की तलाश शुरू कर दी हैं। बदमाशो को पकड़ने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में टीम गठित की है, जल्द ही आरोपियो को पकड़ लिया जाएगा।

Facebook
Twitter
WhatsApp

यह भी पढ़ें I

error: Content is protected !!