दसई – पुलिस ने ग्राम हनुमन्त्या काग से 7 पेटी अवैध शराब की जप्त, एक आरोपी को किया गिरफ्तार

नरेंद्र पँवार @ दसई। दसई चौकी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम हनुमन्त्या काग में एक घर से 7 पेटी अवैध शराब जप्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

दसई चौकी प्रभारी ओमप्रकाश बडोनिया ने बताया कि धार एसपी मनोज कुमार सिंह तथा एएसपी गीतेश गर्ग द्वारा अवैध शराब कारोबारियो पर कार्रवाई के निर्देश दिए थे। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम हनुमन्त्या काग में एक घर मे अवैध शराब रखी हुई है।

सूचना पर सरदारपुर एसडीओपी विश्वदीपसिंह परिहार तथा थाना प्रभारी अमझेरा डॉ. आयुष जाखड़ आईपीएस के मार्गदर्शन में आरोपी अनिल पिता किशन मकवाना के घर से 7 पेटी अवैध शराब कीमत करीब 30 हजार रूपये की जप्त कर आरोपी अनिल को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपी से अवैध शराब कहा से लाई गई। इसको लेकर पूछताछ की जा रही हैं।

कार्रवाई में प्रधान आरक्षक ईश्वरसिंह, महिला आरक्षक विजया परमार, सैनिक ऋतुराज चौहान तथा बाबूलाल मकवाना का योगदान रहा।

Facebook
Twitter
WhatsApp
[the_ad id="80502"]

लेटेस्ट न्यूज़

[the_ad id="80502"]

Related Post

error: Content is protected !!