सरदारपुर – राजोद पुलिस ने महिला की हत्या के मामले में पति को किया गिरफ्तार, आपसी विवाद में पति ने पत्नी की हत्या कर शव फेंका था गढ्ढे में

सरदारपुर। राजोद थाना पुलिस ने 10 अप्रैल की रात्रि में ग्राम पंचरुंडी में पानी के गड्ढे के पास मिले महिला के शव के मामले का खुलासा करते हुए महिला के पति को गिरफ्तार किया है।

दरअसल पुलिस को 10 अप्रैल की रात्रि में ग्रामीणों से सूचना मिली थी ग्राम पँचरुंडी में पानी के गड्ढे के पास।महिला का शव पड़ा है। महिला की पहचान शांतिबाई पति रमेश उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम चुनियागढ़ी के रूप में हुई। मृतिका के सिर पर गहरी चोट के निशान मिलने पर पुलिस ने हत्या का प्रकरण पंजीबद्ध किया तथा मामले की गम्भीरता को देखते हुए धार एसपी मनोजकुमार सिंह एवं एएसपी गीतेश कुमार गर्ग के निर्देश पर पुलिस टीम गठित कर कार्रवाई शुरू की।

सरदारपुर एसडीओपी विश्वदीप सिंह परिहार ने बताया कि महिला के भाई से पूछताछ के दौरान बताया कि वह अपने पति के साथ धनतालाब मे बारात में गई थी और उसी के साथ वापस आई थी, परन्तु दोनों देर रात तक घर नहीं पहुँचे। अनुसंधान के दौरान संदेही मृतिका के पति रमेश पिता मानसिंह रावत निवासी ग्राम चुनियागढी को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर उसने बताया कि बारात से अपनी पत्नी को लेकर आते समय बारात से जल्दी घर लाने की बात को लेकर दोनों में आपसी विवाद हो गया।

इस पर पति रमेश ने रास्ते में पड़ा पत्थर उठाकर पत्नी के सिर में मारकर हत्या कर लाश को छिपाने के लिए उठाकर थोड़ी दूरी पर गड्डे में फेंक कर किसी को पता न चले इसलिए बारात में वापस चले जाना बताया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया है।

उक्त हत्या कांड का खुलासा करने में थाना प्रभारी राजोद निरीक्षक हिरुसिंह रावत, उपनिरीक्षक विक्रमसिंह देवडा, प्रधान आरक्षक हकरिया गणावा, आरक्षक रितेन्द्र राजावत, मोहित सेन, रोहित नागर, वेलसिंह मेडा, विक्रम अहिरवार, सैनिक राजेश बगडावत का योगदान रहा है।

Facebook
Twitter
WhatsApp
[the_ad id="80502"]

लेटेस्ट न्यूज़

[the_ad id="80502"]

Related Post

error: Content is protected !!