राजगढ़। नगर की बैंक ऑफ इंडिया में राजगढ़ के भोजनालय संचालक के एक लाख रुपये बड़े ही शातिर तरिके से 2 महिलाओं ने चुरा लिए। भोजनालय संचालक कुछ समझ पाता इससे पहले ही दोनों महिलाएं रुपये लेकर फरार हो गई। वारदात को अंजाम देने वाली महिलाएं बैंक में लगें सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। मामले में राजगढ़ थाना पुलिस टीम महिलाओ की तलाश में जुट गई हैं।
जानकारी के अनुसार राजगढ़ निवासी भोजनायल संचालक आशीष शर्मा राजगढ़ की एक संस्था से 1 लाख 58 हजार रुपये निकालकर एक कपड़े की थैली में लेकर बैंक ऑफ इंडिया में पहुंचे। यहां से भी उन्हें एक लाख रुपये निकालना थे। जब वे चेक के माध्यम से रुपये निकालने के लिए बैंक में केश काउंटर पर खड़े थे इसी दौरान 2 महिलाओं ने रूपयों से भरी कपड़े की थैली को काटकर बड़े ही शातिर तरीके से एक लाख रुपये लेकर फरार हो गई।
आशीष शर्मा को यह घटना तब पता चली जब उन्होंने बैंक से एक लाख रुपये लेकर थैली में रखने लगे। थैली कटी हुई थी तथा नोट की गड्ढिया कम थी। जब बैंक में सीसीटीवी कैमरे देखे गए तो बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे में दोनों महिलाए कैद हुई है। बताया जा रहा है कि वारदात को अंजाम देकर भागते हुए भी महिलाएं दिखी है। वही इस पूरे में मामले में राजगढ़ थाना पुलिस टीम ने महिलाओं की तलाश शुरू कर दी हैं।
राजगढ़ थाना प्रभारी दीपक सिह चौहान ने बताया कि सीसीटीवी में दिख रही महिलाओं की तलाश की जा रही है तथा पूरी वारदात को लेकर एक टीम गठित की गई है। जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।