राजगढ़ – माछलिया घाट में हुई लूट की घटना को लेकर SP मनोज कुमार सिंह ने किया घटना स्थल का निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश

राजगढ़। इंदौर-अहमदाबाद फोरलेन पर माछलिया घाट में मंगलवार-बुधवार दरमियान रात्रि डेढ़ बजे जूनागढ़ गुजरात के परिवार के साथ अज्ञात बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया था। उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए धार एसपी मनोज कुमार सिंह माछलिया में घटना स्थल पहुंचे तथा घटनास्थल का बारिकी से निरीक्षण किया गया।

एसपी ने मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों को घटना में शामिल बदमाशो का शीघ्र पता लगाने के निर्देश देते हुए कहा कि माछलिया घाट पर पुलिस चौकी बनाई जाए तथा यहां चौकी प्रभारी के साथ ही पुलिस बल रखा जाए।

साथ ही एसपी ने फोरलेन की स्ट्रीट लाइटे दुरस्त करने, हाइवे पेट्रोलिंग बढ़ाने के साथ ही संपत्ति सबंधी बदमाशो पर शिकंजा कसने के निर्देश दिए। इस दौरान सरदारपुर एसडीओपी विश्वदीप सिंह परिहार, राजगढ़ थाना प्रभारी दीपकसिंह चौहान, सायबर शाखा प्रभारी उपनिरीक्षक प्रशांत गुंजाल सहित अन्य मौजूद रहें।

Leave a Comment

error: Content is protected !!