सरदारपुर – SDM कार्यालय पर हुई तहसील स्तरीय जनसुनवाई में SDM आशा परमार ने सुनी आवेदकों की समस्या

सरदारपुर। एसडीएम कार्यालय पर मंगलवार को तहसील स्तरीय जन सुनवाई का आयोजन हुआ। जन सुनवाई में सरदारपुर एसडीएम आशा परमार ने आवेदकों की समस्याओं को सुना तथा सम्बंधित अधिकारियों को निराकरण के निर्देश दिए। जन सुनवाई में कुल 14 आवेदन आए।

जिनमे पीएम आवास योजना का लाभ दिलाने, सरदारपुर-भोपावर मार्ग निर्माण कार्य में हो रहें विलंब को लेकर, शासकीय शिक्षक दंपति द्वारा की गई धोखाधड़ी के संबध में तथा ग्राम टीमायची से लिमडीपाड़ा तक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का मार्ग बदलने सहित विभिन्न समस्याओं को लेकर आवेदन प्राप्त हुए।

सरदारपुर एसडीएम आशा परमार ने जन सुनवाई के दौरान पूर्व में आए आवेदनों की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को उनका जल्द निराकरण करने के निर्देश दिए। जन सुनाई में तहसीलदार मुकेश बामनिया, नायब तहसीलदार केएस वास्केल, राजगढ़ नगर परिषद सीएमओ आरती नरवाल, सरदारपुर सीएमओ यशवंत शुक्ला, बीआरसी बीएस भंवर, कृषि विस्तार अधिकारी राजेश बर्मन सहित अन्य विभागों से अधिकारी मौजूद रहें।

Leave a Comment

error: Content is protected !!