Diwali Lantern
ब्रेकिंग

रिंगनोद – गुमानपुरा में स्वयंभू खेड़ापति हनुमान मंदिर निर्माण कार्य का हुआ शुभारंभ, विधायक ग्रेवाल हुए शामिल

रिंगनोद। ग्राम गुमानपुरा में स्थित सुरई माता धाम पर स्वयं भू खेड़ापति हनुमान के भव्य मंदिर निर्माण कार्य का भूमिपूजन गुरुवार संपन्न हुआ। क्षेत्रिय विधायक प्रताप ग्रेवाल द्वारा मंदिर निर्माण कार्य की नींव का भूमि पूजन किया।

इस अवसर पर विधायक ग्रेवाल ने कहा कि क्षेत्र में प्रत्येक धार्मिक कार्यों में ग्रामीणों के उत्साह बढ़ाने के लिए में हमेशा साथ हु। खेड़ापति मंदिर निर्माण कार्य में हर संभव सहयोग किया जाएगा। मंदिर निर्माण कार्य का शुभारंभ पंडित गिरिराज शर्मा रिंगनोद द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ संपन्न करवाया।

इस अवसर मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नारायण मेडा, सचिव धर्मेंद्र सिंह राठौर, नारायण चौधरी, नानूराम कोटवाल, पूर्व सरपंच भारत सिंगार डॉ. बाबूलाल परवार, सुरतान डावर, रितेश चौधरी, अमृत मेडा, वेलसिंह वास्केल, कालू परमार, धन्नालाल मोलवा, लक्ष्मण मोलवा, जामसिंह मेडा, प्रताप मेडा, पूनमचंद अजनार सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहे।

Facebook
Twitter
WhatsApp

लेटेस्ट न्यूज़

Related Post

error: Content is protected !!