सरदारपुर। विकासखंड की समस्त अशासकीय विद्यालयों की बैठक सरदारपुर एसडीएम आशा परमार की उपस्थिति में सरदारपुर में जनपद पंचायत के सभागार में संपन्न हई। बैठक में विकासखंड शिक्षा ब्लॉक समन्वयक बीएस भंवर भी मौजूद रहे।
बैठक में एसडीएम आशा परमार ने समस्त अशासकीय विद्यालयों के संचालको को निर्देश देते हुए कहा कि विद्यालयीन बच्चों को लाने ले जाने हेतु उपयोग की जाने वाली बसों से संबंधित समस्त दस्तावेज दुरुस्त रखे एवं बसों में आवश्यक सुविधाओं का ध्यान रखा जाए। एसडीएम ने कहा कि कोई भी विद्यालय अभिभावकों को विक्रेता विशेष से किताबें ,कॉपी जूते टाई, बेल्ट गणवेश आदि खरीदने हेतु दबाव नहीं बनाए। अगर विद्यालय में इस तरह की स्थिति निर्मित होती है तो उनके खिलाफ कार्यवाही प्रस्तावित किए जाएगी।
बैठक में एसडीएम ने विद्यालय का बेहतर संचालन करने की भी बात कही। इस दौरान बीएसी देवीलाल कुमावत, कुरैशी सहित अन्य उपस्थित रहें।