राजगढ़ – प्रेस क्लब ने पूर्णिमा के अवसर पर ‘एक पेड़ गुरु के नाम’ कार्यक्रम के तहत पुलिस थाना परिसर में किया पौधा रोपण

राजगढ़। प्रेस क्लब राजगढ़ द्वारा गुरु पूर्णिमा के अवसर पर ‘एक पेड़ गुरु के नाम’ कार्यक्रम के तहत पुलिस थाना परिसर में पौधा रोपण किया गया।

प्रेस क्लब अध्यक्ष रमेश प्रजापति ने बताया कि थाना प्रभारी दीपक सिंह चौहान तथा प्रेस क्लब संरक्षक अशोक भंडारी व गोपाल सोनी की उपस्थिति में प्रेस क्लब द्वारा गुरुजनों की याद में विभिन्न छायादार व फलदार पौधों का रोपण कर पर्यावरण सहेजने का संकल्प लिया गया।

इस अवसर पर प्रेस क्लब के परामर्शदाता दीपक जैन, सचिव शैलेंद्र पँवार, उपाध्यक्ष धर्मेंद्र भंडारी, सह सचिव विनोद सीरवी, विपिन पांडेय, दीपक पावेचा, समंदर सिह राजपूत, दीपक प्रजापत सहित अन्य पत्रकार व पुलिस थाने का स्टाफ मौजूद रहा।

Leave a Comment

error: Content is protected !!