सरदारपुर। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा शौर्य दल योजना अंतर्गत चयनित किशोरी बालिकाओं को मास्टर ट्रेनर के रूप में नामांकित कर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिसमें काउंसलर ज्योति पाल, चेतना राठौर एवं लीला रावत द्वारा प्रशिक्षण देकर किशोरियों में आत्मविश्वास, नेतृत्व क्षमता एवं सामाजिक मुद्दों पर जागरूकता बढ़ाने पर जोर दिया गया। प्रशिक्षकों द्वारा बालिकाओं को लैंगिक समानता, बाल अधिकार, सुरक्षा एवं स्वावलंबन जैसे विषयों पर जानकारी दी गई। प्रशिक्षण कार्यक्रम में संबंधित आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सुपरवाइजर भी उपस्थित रहीं।


















